top of page

यशायाह ၅၃ - ဟေရှာယ ၅၃

1हमने जो बातें बतायी थी; उनका सचमुच किसने विश्वास किया यहोवा के दण्ड को सचमुच किसने स्वीकारा

2 यहोवा के सामने एक छोटे पौधे की तरह उसकी बढ़वार हुई. वह एक ऐसी जड़ के समान था जो सूखी धरती में फूट रही थी. वह कोई विशेष, नहीं दिखाई देता था. न ही उसकी कोई विशेष महिमा थी. यदि हम उसकोइके तो हमें उसमें कोई ऐसी विशेष बात नहीं दिखाई देती, जिससे हम उसोक चा 3 उस से घृणा की गई थी और उसके मित्रों ने उसे छोड़ दिया था. वह एक ऐसा व्यक्ति था जो पीड़ा को जानता था. वह बीमारी को बहुत अच्छी तरह पहचानता था लोग उसे इतना भी आदर नहीं देते थे कि उसे लो लें. हम तो उस पर ध्यान तक नहीं देते थे.

4 किन्तु उसने हमारे पाप अपने ऊपर ले लिए. उसने हमारी पीड़ा को हमसे ले लिया और हम यही सोचते रहे कि परमेश्वर उसे दण्ड दे रहा है। हमने सोचा परमेश्वर उस पर उसके कर्मों के लिये मार लगा रहा है। 5 किन्तु वह तो उन बुरे कामों के लिये बेधा जा रहा था, जो हने किये थे. वह हमारे अपराधों के लिए कुचला जा रहा था. जो कर्ज़ हमें चुकाना था, यानी हमारा दण्ड था, उसे वह चुका रहा था. उसकी यातनाओं के बदले में हम चंगे (क्षमा) किये गये थे. 6 किन्तु उसके इतना करने के बाद भी हम सब भेड़ों की तरह इधर—उधर भटक गये. हममें से हर एक अपनी—अपनी राह चला गया. यहोवा द्वारा हमें हमारे अपराधो।

7 उसे सताया गया और दण्डित किया गया. किन्तु उसने उसके विरोध में अपना मुँह नहीं खोला. वह वध के लिये ले जायी जाती हुई भेड़ के समान चुप रहा। वह उस मेमने के समान चुप रहा जिसका ऊन उतारा जा रहा हो। अपना बचाव करने के लिये उसने कभी अपना मुँह नहीं खोला. 8 लोगों ने उस पर बल प्रयोग किया और उसे ले गये. उसके साथ खेरपन से न्याय नहीं किया गया उसके भावी परिवार। मेरे लोगों के पापों का भुगतान करने के लिये उसे दण्ड दिया गया था. 9 उसकी मृत्यु हो गयी और दुष्ट लोगों के साथ उसे गाड़ा गया. धनवान लोगों के बीच उसे दफ़नाया गया. उसने कभी कोई हिंसा नहीं की उसने कभी झूठ नहीं बोला किन्तु फिर भी उसके साथ ऐसी बातें घटीं.

10 यहोवा ने उसे कुचल डालने का निश्चय किया. यहोवा ने निश्चय किया कि वह यातनाएँ झेले. सो सेवक ने अपना प्राण त्यागने को खुद को सौंप दिया. किन्तु वह एक नया जीवन अनन्त—अनन्त काल तक के लिये पायेगा. वह अपने लोगों को और देखें यहोवा उससे जो करना चाहता है, वह उन बातों को पूरा करेगा. 11 वह अपनी आत्मा में बहुत सी पीड़ाएँ झेलेगा किन्तु वह घटने वाली अच्छी बातों को और देखें वह जिन बातों का ज्ञान प्राप्त करता है, उनसे संतुष्ट होगा.

मेरा वह उत्तम सेवक बहुत से लोगों को उनके अपराधों से छुटकारा दिलाएगा. वह उनके पापों को अपने सिर ले लेगा. 12 इसलिए मैं उसे बहुतों के साथ पुरस्कार का सहभागी बनाऊँगा. वह इस पुरस्कार को विजेताओं के साथ ग्रहण करेगा. क्यों क्योंकि उसने अपना जीवन दूसरों के लिए दे दिया. उसने अपने आपको अपराधियों के बीच गिना जाने दिया. जबकि उसने वास्तव में बहुतेरों के पापों को दूर किया और अब वह पापियों के लिए प्रार्थना करता है।

भजन संहिता 23 - ဆာလံ ၂၃

दाऊद का एक पद.

1 यहोवा मेरा गडेरिया है.
   जो कुछ भी मुझको अपेर्षि
2 हरी भरी चरागाहों में मुझे सुख से वह रखता है।
   वह मुझको शांत झीलों पर
3 वह अपने नाम के निमित्त मेरी आत्मा को नयी शक्ति देता है।
_हcc781905-5cde-3194-bb3b-136bad5cf58d_  वह मुझको अगुवाचाई करता है।
4 मैं मृत्यु की अंधेरी घाटी से गुजरते भी नहीं डरुँगा၊
   क्योंकि यहोवा तू मेरे सा था
   तेरी छड़ी, तेराक दण्ड मुण्ड
5 हे यहोवा, तूने मेरे शत्रुओं के समक्ष मेरी खाने की मेज सजाई है।
   तूने मेरे। शीश पर तेल उउ
   मेरा कटोरा भरा है और छलैक र
6 नेकी और करुणा मेरे शेष जीवन तक मेरे साथ रहेंगी.
   मैं။

Dr. Chris's Show (1).png

ငါသည် သခင်ယေရှုခရစ်ကို ချီးမြှောက်ခြင်းငှာ၊ အိန္ဒိယ 

မကြာမီလာမည်
ABN TV India
တပည့်ဖြစ်စေရန်၊

Rec56e3772929ad8b04649e41fd8287c8.png

ဆက်ပြီးနားထောင်ပါ
Abn tv India
မကြာခင် ဇွန်လအတွင်း ရောက်ရှိလာတော့မှာ ဖြစ်ပါတယ်။
24/7 တွင်သွားမည့် နေ့လည်စာအကြိုနှင့် အခမ်းအနားသည် 2021 ခုနှစ် ဇူလိုင်လ 14 ရက်နေ့တွင် စတင်ပါမည်

IMG_6214.jpeg
bottom of page